अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, वरुण धवन से लेकर विक्की कौशल आदि कई बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम केअर्स फंड में धनराशि डोनेट
दीपिका ने ट्वीट किया- 'मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता के साथ PM CARES FUND में योगदान देने का संकल्प लेते हैं. और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे. इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं. जय हिंद.' एक्ट्रेस ने पीएम केअर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ लोगों को भी राहत कार्य में आर्थिक मदद करने की अपील की है. उनके इस काम को कई लोगों ने पसंद किया है. वहीं कुछ लोग
ऐसे भी हैं जिन्होंने इसका मजाक उड़ाया है.
एक यूजर ने लिखा- 'हेटर्स के मुंह पे जोरदार थप्पड़ लगा लो अब दीपवीर ने डोनेशन दे दिया गर्व है आप पर'. वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'जितने भी हेट कमेंट्स है उनके लिए...शायद वक्त आ गया कि जेएनयू जाने के लिए दीपिका से नफरत करने वाले लोग अब नफरत बंद करें और इस महामारी पर फोकस करें कि इससे कैसे निपटना है.' वहीं कुछ हेटर्स ने लिखा- 'शाहीन बाग में डोनेट करने का क्या ख्याल है? संघी की तरह बर्ताव ना करें प्लीज