बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, जानिए क्यों डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन

मार्च का महीना बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए काला अध्याय साबित हुआ है. जितना नुकसान किसी फिल्म के फ्लाप या शो बंद होने से नहीं होता उससे ज्यादा बुरी हालत कोरोना के चलते देखने को मिली है. कोरोनो वायरस से लोग तो संक्रमित हुए ही है, एंटरटेंमेट इंडस्ट्री को भी ग्रहण लग गया है. ग्रहण भी ऐसा जिससे उबरने के लिए अब काफी समय लगने वाला है.


मार्च के महीने में बड़ी फिल्में रिलीज होनी थी. इससे में सबसे बड़ा उदाहण तो रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी थी जिसके प्रमोशन भी जोरों पर चल रहे थे और रिलीज की तैयारी भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन एक वायरस ने ऐसा झटका दिया कि रोहित शेट्टी को भी अपनी फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ गया. इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम तो रिलीज भी हो गई थी. लोग थिएटर में फिल्म देखने भी पहुंचे, लेकिन अगले ही दिन देश में थिएटर बंद कर दिए गए. ऐसे में नुकसान को देखते हुए फिल्म को फिर रिलीज करने की तैयारी है. टीवी शोज का भी कोरोना ने बुरा हाल कर दिया. पहली बार ज्यादातर शो की शूटिंग रोक दी गई जिसके चलते लोगों को रिपीट टेलीकास्ट देखने पड़े.


 


कोरोना: केजरीवाल ने कहा शुक्रिया तो शाहरुख बोले- सर आप तो दिल्लीवाले हो, हुक्म करो


घर पर रहे तो जल्दी खुलेंगे शराब के ठेके, वायरल सुनील ग्रोवर का फनी Video


कोरोना के बीच ऐसे पहुंचा डिजिटल प्लेटफॉर्म को फायदा