बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, जानिए क्यों डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन
मार्च का महीना बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए काला अध्याय साबित हुआ है. जितना नुकसान किसी फिल्म के फ्लाप या शो बंद होने से नहीं होता उससे ज्यादा बुरी हालत कोरोना के चलते देखने को मिली है. कोरोनो वायरस से लोग तो संक्रमित हुए ही है, एंटरटेंमेट इंडस्ट्री को भी ग्रहण लग गया है. ग्रहण भी ऐसा जिससे उबर…